Home देश WB: बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने नाव के जरिए पानी में किया...

WB: बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने नाव के जरिए पानी में किया प्रचार, नदी किनारे रहने वालों से मांगा वोट

54
0

पश्चिम बंगाल की बीजेपी सांसद और हुगली ज़िले की चुंचुरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी ने आज पानी में प्रचार किया. हुगली नदी में एक नाव पर सवार होकर लॉकेट में नदी के किनारे रहने वाले लोगों से वोट मांगा. अपने विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों के साथ नाव में चढ़कर लॉकेट ने अपना चुनाव प्रचार किया.

चेहरे पर एक ऐसा मास्क जिस पर भगवा झंडा भी बना है और जय श्री राम भी लिखा है. ये मास्क पहनकर नाव में प्रचार कर रही लॉकेट चटर्जी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि, नाव में सवार होना बंगाल की संस्कृति को मजबूत करने का तरीक़ा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गंगा नदी के विकास के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं, ऐसे में बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो इस अभियान को आगे बढाया जाएगा.

जय श्री राम का नारा बीजेपी का नहीं बल्कि पूरे देश का नारा है- लॉकेट चटर्जी

जय श्री राम के नारे पर लॉकेट ने कहा कि, जय श्री राम का नारा बीजेपी का नहीं बल्कि पूरे देश का नारा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को तुष्टिकरण की राजनीति करनी है इसलिए वो जय श्री राम को गाली समझती हैं. दीदी को बंगाल की जनता इस बार जवाब देगी. लॉकेट ने कहा कि हम सोनार बांग्ला के लिए सबसे ज़्यादा महिलाओं पर ध्यान दे रहे हैं. महिला मुख्यमंत्री होने का बावजूद महिलाओं का उद्धार नहीं हुआ. क्या लॉकेट सीएम प्रत्याशी भी हो सकती हैं, इसपर उन्होंने कहा कि अभी इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता, ये पार्टी को तय करना है.

समर्थकों में महिलाएं भी शामिल थीं

लॉकेट चटर्जी के समर्थक भी उनके साथ नाव पर सवार थे. समर्थकों में महिलाएं भी शामिल थीं जो प्रचार के लिए बंगाली लोकगीत गा रही थीं. महिलाओं के समूह ने वंदे मातरम के अलावा कई बंगाली लोकगीत गाकर घाटों के आसपास रहने वाले लोगों को आकर्षित किया. कोलकाता से सटे हुगली ज़िले में हुगली लोकसभा के अलावा लोकसभा की 2 सीटें और लगती हैं. हुगली ज़िले की बार करें तो यहां विधानसभा की 18 सीटें हैं. ऐसे में बीजेपी ने अपना चर्चित चेहरा लॉकेट चटर्जी को चुंचुरा से मौदान में उतारकर कोशिश की है कि इसका असर वो बाक़ी की 17 सीट पर भी डाल सके.

बीजेपी प्रत्याशी का ये तरीक़ा लोगों को कितना आकर्षित करेगा यह तो 2 मई को ही पता चलेगा लेकिन ये ज़रूर है कि प्रत्याशी अपना प्रचार करने के हर तरीक़े अपनाते दिखाई दे रहे हैं