Home देश 24 घंटे में 56 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस...

24 घंटे में 56 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 5.40 लाख के पार

46
0

देश में कोरोना वायरस के दूसरे लहर (Covid-19 Second Wave in India) का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में देशभर में 56 हजार 211 नए कोरोना संक्रमित मिले. सोमवार को 37 हजार 28 लोग ठीक हुए और 271 की मौत हो गई. इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 18,883 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

देश में अब तक 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार 855 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. 1 करोड़ 13 लाख 93 हजार 21 अब तक ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 62 हजार 114 लोगों ने अब तक इस वायरस से जान गंवाई है. फिलहाल 5 लाख 40 हजार 720 लोगों का अभी इलाज चल रहा है यानी ये कोरोना के

एक्टिव केस हैं. अब तक 6 करोड़ 11 लाख 13 हजार 354 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
महाराष्ट्र: यहां सोमवार को 31,643 नए मरीज मिले. 20,854 ठीक हुए, जबकि 112 की मौत हुई. 24 घंटे में नए केस में 10 हजार की गिरावट देखी गई. राज्य में अब तक 27.45 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 23.53 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 54,283 की मौत हुई है. यहां फिलहाल 3.36 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.

पंजाब: यहां सोमवार को 2,868 नए मरीज मिले. 2,583 ठीक हुए, जबकि 59 की मौत हुई. इससे ज्यादा 102 मौत सिर्फ महाराष्ट्र में हुईं. पंजाब में अब तक 2.34 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 2.03 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 6,749 की मौत हुई है. फिलहाल 24 हजार 143 लोगों का इलाज चल रहा है.

गुजरात: यहां सोमवार को 2,252 नए कोरोना मरीज मिले. 1,731 मरीज ठीक हुए, जबकि 8 की मौत हुई. राज्य में अब तक 3.03 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 2.86 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 4,500 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल 12,041 लोगों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली: राजधानी में सोमवार को 1,904 नए केस आए. यह इस साल एक दिन में मिलने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 29 मार्च को 1,881 केस आए थे. पिछले 24 घंटे में यहां 1,411 मरीज ठीक हुए और 6 संक्रमितों की मौत हुई. यहां अब तक 6.59 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, 6.40 लाख ठीक हुए हैं और 11,012 ने जान गंवाई है. अभी 8,032 का इलाज चल रहा है.

मध्य प्रदेश: यहां सोमवार को 2,323 नए मरीज मिले. 1349 लोग ठीक हुए, जबकि 9 की मौत हुई. राज्य में अब तक 2.91 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 2.71 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 3,967 की मौत हुई है. फिलहाल 15,150 लोगों का इलाज चल रहा है.

दुनिया में अब तक 12.82 करोड़ लोग संक्रमित
दुनियाभर में अब तक 12.82 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 10.34 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 28.03 लाख मरीजों की मौत हो गई. 2.19 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. इनमें 94,668 मरीजों की हालत गंभीर है, जबकि 2.18 करोड़ मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं.

15 से ज्यादा देशों में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर लगी रोक हट चुकी
इससे पहले जर्मनी, इटली और फ्रांस समेत 15 से अधिक देशों ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी थी. इसके पीछे दावा है कि वैक्सीन लगावाने वाले कुछ लोगों के शरीर में ब्लड क्लॉटिंग (खून के थक्के) बन रहे थे. हालांकि, इस बात के पुख्ता सबूत नहीं हैं कि ऐसा वैक्सीन से हुआ है. हालांकि, इन देशों में इस वैक्सीन का इस्तेमाल अब फिर से शुरू हो चुका है.