Home शिक्षा Sarkari naukri 2021 :10वीं, 12वीं पास के लिए बंपर नौकरियां, यहां देखें...

Sarkari naukri 2021 :10वीं, 12वीं पास के लिए बंपर नौकरियां, यहां देखें योग्यता व डिटेल

69
0

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), त्रिची में इंजीनियरिंग और आईटीआई किए हुए युवाओं के लिए नौकरी के अवसर हैं. कंपनी ने ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन पदों पर 389 भर्तियां निकाली हैं. अभ्यर्थी तय प्रारूप में 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हुई है. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले apprenticeshipindia.org पोर्टल पर रजिस्टर करना है. इसके बाद भेल त्रिची के पोर्टल https://trichy.bhel.com पर जाकर आवेदन करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकर किए जाएंगे.

वैकेंसी का विवरण

ग्रेजुएट अप्रेंटिस

कुल वैकेंसी – 66
-मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 44
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 06
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 02
कंप्यूटर साइंस- -07
सिविल इंजीनियरिंग- 06
केमिकल इंजीनियरिंग- 01

टेक्नीशियन अप्रेंटिस

कुल वैकेंसी- 70
-मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 49
-इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 08
-इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 05
-कंप्यूटर साइंस- -02
-सिविल इंजीनियरिंग- 06

ट्रेड अप्रेंटिस

फिटर- 112, वेल्डर- 58, टर्नर- 07, मशीनिस्ट- 12, इलेक्ट्रिशियन- 26, वायरमैन- 02, इलेक्ट्रॅनिक मैकेनिक-02, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 02, एसी एंड रेफ्रीजेशन- 02, डीजल मैकेनिक- 03, प्रोग्राम एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट- 08, कारपेंटर- 02, प्लंबर- 02, मैकेनिक मोटर व्हीकल- 08, असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स- 02, अकाउंटेंअ- 04, एमएलटी पैथोलॉजी- 01

आयु सीमा- 18 से 27 वर्ष

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

-ग्रेजुएट अप्रेंटिस- संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी आवश्यक है.
-टेक्नीशियन अप्रेंटिस- संबंधित डिसिप्लिन में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग होना चाहिए.
-ट्रेड अप्रेंटिस- असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स के लिए बीए या बीबीए होना चाहिए. जबकि अकाउंटेंट के लिए बीकॉम की डिग्री मांगी गई है. एमएलटी पैथोलॉजी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए.