देश में कोरोना वायरस से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार 353 लोग संक्रमित पाए गए. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते दिन 1लाख 18 हजार 302 लोग ठीक भी हुए, जबकि 1185 मरीजों ने दम तोड़ दिया. गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा 61 हजार 695 नए मरीजों की पहचान महाराष्ट्र में हुई. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा, जहां 22 हजार 339 लोग संक्रमित पाए गए. दिल्ली में बीते दिन 16 हजार 699, छत्तीसगढ़ में 15 हजार 256, कर्नाटक में 14 हजार 738 और मध्य प्रदेश में 10 हजार 166 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
भारत में एक्टिव केस की संख्या भी 15 लाख के पार हो गई है. अब यहां 15 लाख 63 हजार 588 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 1 करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1 लाख 74 हजार 308 लाख लोगों की जान जा चुकी है.
दुनिया के टॉप-20 संक्रमित शहरों की सूची में भारत के 15 शहर
देश में कोरोना के कहर का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि दुनिया के टॉप-20 संक्रमित शहरों की सूची में भारत के 15 शहर शामिल हैं. पुणे इस सूची में टॉप पर है. मुंबई दूसरे स्थान पर है. देश के करीब 120 जिलों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी जरूरी सुविधाओं की भारी किल्लत हो गई है.
कितनी है डेथ रेट और रिकवरी रेट?
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.24 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट करीब 89 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 10 हो गया. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत का दूसरा स्थान है.
प्रमुख राज्यों का हाल:-
महाराष्ट्र- यहां गुरुवार को कोरोना के 61 हजार 695 नए मरीज मिले. 53 हजार 335 मरीज ठीक हुए और 349 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 36.39 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 29.59 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 59 हजार 153 मरीजों की मौत हुई है. यहां फिलहाल करीब 6.20 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली- राज्य में गुरुवार को 16 हजार 699 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 13 हजार 014 लोग रिकवर हुए और 112 की मौत हो गई. अब तक यहां 7.84 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 7.18 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 11 हजार 652 मरीजों की जान चली गई. 54 हजार 309 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेश- यहां गुरुवार को 22 हजार 339 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 4 हजार 222 लोग रिकवर हुए और 104 की मौत हो गई. अब तक यहां 7.66 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 6.27 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 9 हजार 480 मरीजों की मौत हो गई. 1.29 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.
छत्तीसगढ़- राज्य में गुरुवार को 15 हजार 256 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान 9 लाख 643 लोग ठीक हुए और 105 की मौत हो गई. राज्य में 1.21 लाख लोगों का इलाज चल रहा है. कुल 3.74 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 5 हजार 442 पहुंच गया है.
मध्य प्रदेश- राज्य में गुरुवार को 10 हजार 166 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 3 हजार 970 लोग रिकवर हुए और 53 की मौत हो गई. अब तक यहां 3.73 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.13 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. 4 हजार 365 मरीजों की जान चली गई. 55 हजार 694 मरीजों का इलाज चल रहा है.
दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनियाभर में कोरोना की नई लहर खतरनाक होती जा रही है. बीते दिन दुनिया में 8.04 लाख नए केस आए. यह पिछले 3 महीनों में एक दिन मे मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 8 जनवरी को 8.45 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी.
वहीं, बुधवार को दुनिया में 13,532 लोगों की मौत हुई. इसमें सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में रिकॉर्ड की गईं. यहां बीते दिन 3,462 लोगों की मौत हुई. यहां मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. महामारी की वजह से ब्राजील में अब तक 3.62 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.