देशभर में कोरोना (Corona) का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. देश में कोरोना के नए मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना केस (Corona case) को देखते हुए अब अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी है. महाराष्ट्र में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत सात राज्यों को संवेदनशील घोषित किया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राजस्थान, और उत्तराखंड को संवेदनशील स्थान घोषित किया
गया है. आदेश के अनुसार इन छह राज्यों से महाराष्ट्र आ रहे यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने से 48 घंटे पहले कराई गई आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की रोकथाम और अन्य स्थानों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों की आमद को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही इन राज्यों से महाराष्ट्र पहुंचने वाले सभी लोगों को 15 दिन अनिवार्य रूप से होम क्वारंटाइन में रहना होगा. महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारीगाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
रेलवे के लिए भी जारी की गई गाइडलाइन
रेलवे से भी मांग की गई है कि जब तक ट्रेन में सफर करने वाला यात्री आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखाता तब तक उसे सफर करने से रोक दिया जाए. लंबी दूरी की ट्रेनों के आने से कम से कम चार घंटे पहले राज्य के आपदा प्रबंधन के साथ मिलकर रेलवे को काम करने की जरूरत है
महाराष्ट्र में एक दिन में आए 68,631 नए केस
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आए, वहीं 503 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 38,39,338 हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या 60,473 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में इस समय 6,70,388 संक्रमित उपचार करा रहे हैं. मुंबई शहर में संक्रमण के 8,468 नए मामले आए, वहीं 53 लोगों की मौत हो गई. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 5,79,486 हो गई है, वहीं मृतक संख्या 12,354 पहुंच गई है.