Home देश देश में मिले कोरोना के करीब 3 लाख पॉजिटिव केस, पहली बार...

देश में मिले कोरोना के करीब 3 लाख पॉजिटिव केस, पहली बार 2023 मरीजों की मौत

53
0

भारत में कोरोना वायरस बेड्स, दवा और ऑक्सीजन की कमी के बीच हाहाकार मचा रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देश में पहली बार 3 लाख के करीब केस आए हैं. मंगलवार को देश में 2 लाख 95 हजार 041 नए कोरोना पॉजिटिव हुए. पिछले 24 घंटे में 2023 मरीजों की मौत भी हुई. इस दौरान 1 लाख 67 हजार 457 लोगों ने इस वायरस के संक्रमण को मात भी दी. कोरोना से अब तक 1 करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 1 करोड़ 32 लाख 76 हजार 039 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए हैं. मौतों का आंकड़ा 1 लाख 82 हजार 553 हो गया है. अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 21 लाख 57 हजार 538 है. अब तक 13

करोड़ 1 लाख 19 हजार 310 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

हर दिन हो रही मौतों के मामले में भारत एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे पर अमेरिका है. ब्राजील में अभी हर दिन करीब 1,500 लोगों की मौत हो रही है, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 400-600 के बीच रह रहा है. भारत में मंगलवार को 2020 मरीजों की मौत दर्ज की गई.

दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया में अब तक 14 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 30 लाख 43 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है. 12.11 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 1.84 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें एक लाख 8 हजार 184 मरीजों की हालत क्रिटिकल है और 1.83 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं.

पिछले 24 घंटों में दुनिया 6.57 लाख कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. इस दौरान 9,813 लोगों की मौत भी हुई. पिछले कुछ दिनों से भारत में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को यहां 2.54 लाख से ज्यादा केस सामने आए. इसके बाद तुर्की (55,149), अमेरिका (51,650) और ब्राजील (34,642) में सबसे ज्यादा केस सामने आए. इस तरह भारत में बीते दिन तुर्की और अमेरिका से 5 गुना और ब्राजील से 7 गुना ज्यादा मामले आए.