कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन (Lockdown) के बाद भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2812 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 4 हजार 382 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 28 लाख 13 हजार 658 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 95 हजार 123 हो गई है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन (Lockdown) के बाद भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2812 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 4 हजार 382 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 28 लाख 13 हजार 658 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 95 हजार 123 हो गई है.
मुंबई में 5,542 नए केस, 64 की हुई मौत
मुंबई में कोरोना वायरस के 5,542 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटों में 8,478 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 64 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में वायरस संक्रमण के 75,740 एक्टिव केस हैं, जबकि कुल 5,37,711 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. संक्रमण के चलते मायानगरी में 12,783 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,933 नए मामले सामने आए तथा 350 और लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 30.21 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,27,715 हो गए है और कुल मृतक संख्या बढ़कर 14,248 हो गई है. दिल्ली में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 94,592 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 21,071 मरीज ठीक हुए.