Home खेल ऋषभ पंत बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान? सुनील गावस्कर ने...

ऋषभ पंत बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान? सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

75
0

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. ऋषभ पंत के भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनने को लेकर गावस्कर ने अपनी राय दी है. युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज की तारीफ करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि जिस तरह से आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली, वह तारीफ के काबिल है. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने गावस्कर को लगता है कि इस 23 वर्षीय खिलाड़ी में भविष्य में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बनने की खूबी है.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधे में लगी चोट के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 स्थगित होने से पहले अंकतालिका में पहले स्थान पर थी. टीम ने खेले 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की थी. आईपीएल 2021 प्लेऑफ क्वॉलिकेशन में टीम का दबदबा था. टीम को सिर्फ दो जीत की दरकार थी और वह इस साल के टूर्नामेंट के लिए प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेती. ऐसे में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने ऋषभ पंत की कप्तान की तारीफ की और साथ ही कहा कि पंत में सीखने की ललक है.

सुनील गावस्कर ने स्पोर्टस्टार में लिखे अपने कॉलम में कहा कि आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत ने स्पार्क दिखा, जो उगलती हुई आग में बदल सकता है. उन्होंने कहा, ”युवा ऋषभ पंत के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार रही. छठे मैच तक, कोई भी देख सकता था कि वह थक चुके थे कप्तानी के अपने अनुभव के बारे में बताकर. हर मैच के बाद पोस्ट गेम सेरेमनी में हर प्रेजेंटर उनसे यही सवाल करता था. उन्होंने जो दिखाया वह एक चिंगारी थी, जो स्वाभाविक रूप से जलने की इजाजत मिलने पर भयंकर आग बन सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, ”हां… वह गलतियां करेंगे. कौन सा कप्तान नहीं करता? लेकिन जैसा उन्होंने आईपीएल में कुछ ही मैचों में दिखाया कि उनमें सीखने की लगन है. उनके नैसर्गिक स्ट्रीट-स्मार्ट होने से यह फायदा रहा कि वह ज्यादार हालातों को कंट्रोल करने में सफल रहे. और उन्होंने कैपिटल्स को अपने खुद के तरीकों से मुश्किल हालात से बाहर निकाला. वह भविष्य के लिए एक है, इसके बारे में कोई संदेह नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने दिखाया है कि योग्यता को अवसर तभी मिल सकते हैं, जब वह अपने टेम्प्रामेंट (मनोदशा) को साथ लेकर चला जाता है.”

बता दें कि ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021 के 8 मैचों में 35+ के औसत से 213 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 131.48 का रहा है. युवा कप्तान ऋषभ पंत ने कहा था कि वह अपनी इस भूमिका का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कोच रिकी पोटिंग और सीनियर खिलाड़ियों से उन्हें हर दिन कुछ नई सीख मिल रही है. पंत ने कहा था, ”टीम में प्रतिस्पर्धा बहुत अच्छी है। मैं हर दिन का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं. अपने अनुभव और सीनियर के सलाह का उपयोग कर रहा हूं. हम ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें हर कोई अच्छा महसूस करे.”