Home देश COVID-19 in India: थमती दिख रही कोरोना की दूसरी लहर; मई में...

COVID-19 in India: थमती दिख रही कोरोना की दूसरी लहर; मई में पहली बार सबसे कम 3.26 लाख नए केस, 3890 की मौत

56
0

कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Cases) के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍यों की ओर से लगाई गई पाबंदी का असर अब कोरोना ग्राफ पर दिखाई देने लगा है. देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) अब थोड़ी हल्‍की होती हुई दिखाई दे रही है. देश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं, जो मई के महीने का सबसे कम का आंकड़ा है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 3890 हो गई है. बता दें कि इससे पहले 10 मई को 3 लाख 29 हजार नए केस सामने आए थे.

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 43 लाख 72 हजार 907 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 3890 मौतों के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्‍या 2 लाख 66 लाख 207 तक पहुंच गई है. देश में अब तक 35 लाख 32 हजार 999 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र में भी हालात सुधरते नजर आ रहे हैं. महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को कोरोना से 39,923 लोग संक्रमित हुए, जबकि 695 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 53,249 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक राज्य में 53.09 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 47.07 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 79,552 लोगों की मौत हो गई. महाराष्‍ट्र में अभी भी 5.19 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है

राजस्‍थान में कोरोना से 155 लोगों की मौत, 14,289 नए केस मिले

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 155 लोगों की मौत हुई है जबकि 14,289 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 155 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक महामारी से कुल 6472 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी 2,12,753 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 38 मरीजों की गई जान

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 38 और मरीजों की जान जाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,156 हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 924 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़ कर 1,51,597 हो गए. दोपहर दो बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में फिलहाल 37,789 मरीज उपचाराधीन हैं.