सरकार नौकरी के लिए प्रयासरत आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए देश के विभिन्न सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं. आज हम पांच ऐसी नौकरियों के बारे में बताएंगे, जिनके लिए आवेदन हो रहे हैं या आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इन पदों पर चयनित होकर लाखों की सैलरी और कई तरह की सरकारी सुविधाएं हासिल कर सकते हैं. ये नौकरियां शिक्षा विभाग से लेकर भारतीय रेलवे, पुलिस, आंगनवाड़ी और भारतीय सेना में हैं. इनमें कुछ ऐसी हैं जहां आठवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं तो कुछ ऐसी हैं जिनमें स्नातक पास होना भी जरूरी है.
भारतीय रेलवे में 3500 से अधिक वैकेंसी
भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं. अपरेंटिस के पद लिये पश्चिमी रेलवे ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस प्रक्रिया के जरिये वेस्टर्न रेलवे कुल 3591 पदों पर भर्तियां करेगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2021 से शुरू होगी. इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 7236 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), सहायक शिक्षक, एलडीसी, पटवारी, हेड क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें से 6358 वैकेंसी टीजीटी की, 554 वैकेंसी प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक की है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी. अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 24 जून तक आवेदन कर सकेंगे.
यूपी में आंगनवाडी की बंपर भर्ती
10वीं पास उम्मीदवारों के लिये बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश ने वैकेंसी जारी की है. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के लिये आंगनवाड़ी भर्ती 2021 जारी की गई है. आंगनवाड़ी में वर्कर, मिनी वर्कर और हेल्पर के पदों पर वैकेंसी जारी की गई है. आवेदन 06 जून तक किए जा सकते हैं. आवेदक को विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
यूपी पुलिस में 9000 से अधिक पदों पर भर्तियां
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सब इंस्पेटर के पदों पर बंपर वैकेंसी जारी की है. ग्रेजुएशन करने वाले महिला और पुरुष उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर 9534 सब इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिये आवेदन मांगे हैं. यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट 2021 (UP Police Recruitment 2021) नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रक्रिया के जरिये महिला और पुरुष सब इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 (UP Police SI Bharti 2021) के लिये आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 30 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना की बंपर भर्ती रैली
इंडियन आर्मी (Indian Army) ने एआरओ जोधपुर, एआरओ कोटा, एआरओ अलवर और एआरओ झुंझुनू के तहत शुरू होने वाली सेना भर्तियों का कार्यक्रम जारी कर दिया है. सेना की अधिकारिक वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सिपाही फार्मा, सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपट, सैनिक टेक एनए के पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 मई 2021 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2021 निर्धारित की गई है. जयपुर आरओ के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन 11 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक किया जाएगा.