स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 29 लाख 23 हजार 400 एक्टिव केस हैं जबकि 2 करोड़ 30 लाख 70 हजार 365 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 95 हजार 525 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.
कोरोना की दूसरी लहर का कहर महाराष्ट्र से शुरू हुआ था. महीनों बाद अब यहां कोरोना वायरस का साम्राज्य सिमटता हुआ दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटे में आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के 29 हजार 644 नए कोविड केस सामने आए हैं. हालांकि वायरस से मरने वालों की संख्या 500 से ज्यादा ही रही. 24 घंटे में 555 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली. इस तरह प्रदेश में कोरोना के कुल केस 55 लाख 27 हजार 092 हो गए हैं, जबकि वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 86 हजार 618 पहुंच गया है.
बिहार में कोरोना से 98 और मरीजों की हुई मौत
बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 98 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 4339 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5154 मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6.81 लाख हो गई है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 6.17 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 49,311 मरीज़ उपचाराधीन हैं.
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19,847 नए मामले सामने आए
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शुक्रवार को 159 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर14,054 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण के 19,847 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,29,805 हो गई है. प्रदेश में उपचाराधीन लोगों की संख्या 1,32,181 है. गुरुवार को प्रदेश में 19,017 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और राज्य में अब तक 10,83,570 लोग ठीक हो चुके हैं.