इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल-I, II और II) और ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए आवेदन आईबपीपीएस की वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर आज यानी 08 जून 2021 से शुरू है. आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जून है. आईबीपीएस की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा अगस्त 2021 में होगी. आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल-I, II और II) और ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
महत्वपूर्ण तिथियां –
-आवेदन प्रारंभ- 08 जून 2021
-आवेदन की लास्ट डेट 28 जून 2021
ऑफिसर्स स्केल I लिए मुख्य परीक्षा- 25 सितंबर 2021
ऑफिसर स्केल II और III के लिए एकल परीक्षा का- 25 सितंबर 2021
-ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों के लिए मुख्य परीक्षा – 3 अक्टूबर 2021
आयु सीमा- आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल III) पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए.
आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल II) पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल I) पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए.
ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज- अभ्यर्थी की उम्र 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
– सबसे पहले आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा.
– इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध CRP RRBs सेक्शन में जाना होगा.
-यहां उपलब्ध लिंक के माध्यम से आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.