Home अंतराष्ट्रीय अमेरिका ने चेताया- US आर्मी की वापसी के छह महीने के भीतर...

अमेरिका ने चेताया- US आर्मी की वापसी के छह महीने के भीतर गिर सकती है अफगानिस्तान सरकार

61
0

अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना की वापसी हो रही है. साथ ही तालिबान (Taliban) फिर से एक के बाद एक क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है. अमेरिकी इंटेलिजेंस की नई रिपोर्ट कहती है कि अफगान सरकार सभी यूएस सैनिकों की वापसी के छह महीने के अंदर गिर सकती है. इंटेलिजेंस का ये आकलन पिछली बार से बहुत अलग है, जिसमें अशरफ गनी (Ashraf Ghani) सरकार के प्रति सकारात्मक रवैया रखा गया था.

इंटेलिजेंस का नया आकलन तालिबान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बदला गया है. इसी हफ्ते तालिबान ने उत्तरी कुंदूज में एक अहम जिले पर कब्जा किया है. तालिबान बल्ख की प्रांतीय राजधानी मजार-ए-शरीफ की भी घेराबंदी कर रहा है. इंटेलिजेंस का नया आकलन सबसे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रिपोर्ट किया है. आकलन में कहा गया कि राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के 6-12 महीनों के अंदर गिर सकती है.

रिपोर्ट में कुछ और अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि सरकार अमेरिकी सैनिकों के जाने के तीन महीने के अंदर भी गिर सकती है. पिछले इंटेलिजेंस आकलन में कहा गया था कि अफगान सरकार अमेरिकी वापसी के दो सालों तक टिक सकती है. हालांकि, तालिबान के बढ़ते कब्जे के बाद स्थिति बदल गई है.

गनी से मुलाकात करेंगे बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 25 जून को अशरफ गनी से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे. इस बातचीत के दौरान तालिबान पर चर्चा होने की पूरी संभावना है क्योंकि एक तरफ संगठन अफगानिस्तान में कब्जा बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ शांति प्रक्रिया में भी हिस्सा ले रहा है.