Home व्यापार Gold Price Today: सोना 2 महीने के निचले स्तर पर, जानें ताजा...

Gold Price Today: सोना 2 महीने के निचले स्तर पर, जानें ताजा भाव

126
0

Gold Price Today 28 June 2021: भारत में आज सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 2 महीने के निचले स्तर ₹47000 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी (Silver prices) का भाव 0.48% बढ़कर ₹68150 प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गया है. बता दें भारत में सोने की दरें पिछले साल के उच्चतम स्तर से लगभग ₹10,000 नीचे हैं.

Gold Silver prices 28 June 2021

वैश्विक बाजारों में मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच सोने के भाव एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए है. सत्र में पहले एक सप्ताह के निचले स्तर 1,770 डॉलर पर पहुंचने के बाद हाजिर सोना 0.2% गिरकर 1,777 डॉलर प्रति औंस हो गया था. डॉलर इंडेक्स शुक्रवार के निचले स्तर से पलट गया, जिससे आज सोने में दबाव है.

विशेषज्ञों का कहना है कि छोटी अवधि में सोना $ 1,760- $ 1800 की सीमा से बाहर निकलता है तो एक दिशा देखने को मिल सकती है. वहीं चांदी 26.07 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही, जबकि प्लैटिनम 0.7% की गिरावट के साथ 1,103.40 डॉलर पर आ गया.

हम आपकों बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम प्रति किलो के हिसाब से बता रहे है.