Home व्यापार Gold Price Today: खुशखबरी! सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट, ₹10,000 सस्ता...

Gold Price Today: खुशखबरी! सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट, ₹10,000 सस्ता मिल रहा सोना, देखें लेटेस्ट रेट

76
0

आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सोने-चांदी (Gold & Silver Price) के भाव में गिरावट जारी है. गुरुवार को 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 46,200 रुपये से घटकर 45,740 रुपये 10 ग्राम पर आ गया. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 67,600 रुपये प्रति किलो रही. पिछले साल अगस्त में रिकॉर्ड हाई 56191 रुपये के भाव के हिसाब से देखें तो सोना 10,000 रुपये से ज्यादा सस्ता बिक रहा है. एक्सपर्ट मौजूदा लेवल पर नए निवेशकों के लिए एंट्री करने का बेहतर मौका मान रहे हैं.

जानें, देश के प्रमुख शहरों के रेट
देश भर के सभी प्रमुख शहरों में आज गुरुवार को सोने के भाव में गिरावट आई है. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 45,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. चेन्नई में यह घटकर 44,100 रुपये पर आ गया. वेबसाइट के मुताबिक मुंबई का रेट 45,740 रुपये है. 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को 47,200 रुपये से घटकर 46,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. गुरुवार को चांदी 40 रुपये की गिरावट के साथ 67,600 रुपये पर आ गई, जो बुधवार को 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी. बैंगलोर शहर में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के भाव रुपये पर 43,750 रुपये पर आ गया है. हैदराबाद में भी सोने का भाव 43,750 रुपये प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट और 10 ग्राम 24-कैरेट सोना रुपये पर है.

जून के महीने में कितना लुढ़का सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक,जून के महीने में अब तक सोना 2725 रुपये सस्ता हो चुका है. वहीं इसी अवधि में चांदी 71850 रुपये प्रति किलो से घटकर 68148 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गयी है. यानि जून के महीने में चांदी करीब 3700 रुपये सस्ती हो चुकी है.