Home समाचार Coronavirus Cases In India: 1 दिन में 48 हजार से अधिक लोग...

Coronavirus Cases In India: 1 दिन में 48 हजार से अधिक लोग हुए संक्रमित, जानें नए आंकड़े

61
0

Coronavirus Cases In India: कोरोना की दूसरी लहर का पीक अब खत्म हो चुका है. कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कमी आ रही है और मौत के आंकड़ों में भी काफी गिरावट आ चुकी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है. इन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से61,588 लोगों को इलाज कर ठीक किया गया है वहीं 48,786 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

अबतक 33.35 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. बता दें कि बीते कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 817 और लोगों ने 24 घंटे में जान गंवाई थी. इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गयी थी. यह एक दिन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 81 दिनों में सबसे कम है.

बता दें कि एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, वहीं तीसरी लहर को लेकर डॉक्टरों व विशेषज्ञों द्वारा अभी से चेतावनी जारी की जा रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे. इस कारण प्रशासन व डॉक्टर भी इस बाबत अलर्ट मोड में हैं.