शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी गुरुवार को 155.79 अंकों की बढ़त के साथ 52,638.50 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी हरे निशान के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 35 अंक बढ़कर 15,755 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 30.34 अंकों के नुकसान के साथ 52,452.37 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 2.45 अंकों की बढ़त के साथ 15,723.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बुधवार का हाल: मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 67 अंक लुढ़का
वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख और घरेलू बाजारों में ऊंचे स्तर पर मुनाफा वसूली के लिए चली बिकवाली के दबाव से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती बढ़त गंवा कर 67 अंक नीचे बंद हुआ। दिन के कारोबार में करीब 400 अंक ऊपर जाने के बाद 30-कंपनी शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बिकवाली दबाव में आ गया और अंत में 66.95 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 52,482.71 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26.95 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 15,721.50 अंक पर बंद हुआ।