Home प्रदेश Bihar Flood: बिहार के 11 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, दरभंगा में...

Bihar Flood: बिहार के 11 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, दरभंगा में टूटकर बिखर गई स्वास्थ्य केंद्र की दीवार

126
0

बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. राज्य के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, चंपारण समेत 11 जिलों में बाढ़ (Flood) जैसी स्थिति बनी हुई है. उधर, दरभंगा में बाढ़ के पानी से अतिहार गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र ढह गया. हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

बिहार में कोसी और गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते कई गांवों में पानी भर गया है. नदियों के उफान से डरे लोग बाढ़ की आशंका को लेकर उंचे स्थानों पर जा रहे हैं. बिहार के मोतिहारी में बाढ़ का कहर जारी है.

बाढ़ के बीच टूटकर बिखर गई स्वास्थ्य केंद्र की दीवार,


कहां कैसा स्थिति? बिहार के मोतिहारी में भी बाढ़ का कहर जारी है. सुगौली में सैलाब का संकट गहराता जा रहा है. नदी में कटान की वजह से किनारे बने घर पानी में बह गए हैं. बिहार के मधुबनी में भारी बारिश की वजह से कमला बलान नदी उफान पर है. लोगों के घर बाढ़ की पानी से चौतरफा घिरे हुए हैं.

भरभराकर गिरा मकान,

गंडक, बागमती, कमला और महानंदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. कमला और बागमती नदी जो खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. वहीं, गंडक नदी के जलस्तर के बढ़ने से पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सारण में स्थिति बिगड़ती जा रही है. खिरोई, बागमती, कमला, लालबकेया और अधवारा समूह की नदियां भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

बंजरिया में भी बाढ़ का कहर
मोतिहारी से सटे बंजरिया का इलाका टापू में तब्दील हो गया है. यहां हर साल बाढ़ से ऐसी ही स्थिति बन जाती है. यहां लोगों का बाढ़ से हर साल सबकुछ तबाह हो जाता है. वहीं, इस बार आई इस बाढ़ ने कई तटबंधों को भी अपना निशाना बना लिया है. कई घर जलमग्न हो चुके हैं व दर्जनों रास्ते इस बाढ़ के कारण ध्वस्त हो चुके हैं कई गॉवो का संपर्क अब भी जिला मुख्यालय से कटा हुआ है.

बांध टूटने से बढ़ी तबाही
दुधौरा के बाद तिलावे व बंगरी नदी पर बने बांध के टूटने के बाद यहां तबाही और बढ़ गई है. पानी तेजी से नए नए क्षेत्रो में प्रवेश कर रहा है जिससे तबाही ओर बढ़ रही है. वहीं स्थिति की भयावहता को देखते हुए जिला प्रसाशन ने एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है जो यहां रेस्क्यू में जुटी है.