Home छत्तीसगढ़ 22 हजार पेड़ से 22 टन काजू का उत्पादन, समिति बनाकर महिलाओं...

22 हजार पेड़ से 22 टन काजू का उत्पादन, समिति बनाकर महिलाओं को दे रहे रोजगार, भेजा जा रहा कई राज्यों में

77
0

कोरबा: जिले के करतला का काजू अब कर्नाटक के काजू के मुकाबले छत्तीसगढ़ में खड़ा हो गया है। राज्य के अलावा ये झारखंड और ओडिशा तक भेजा जा रहा है। जिले के सौ फीसदी किसान धान की पारंपरिक फसल से हटकर कृषि कार्य कर रहे हैं।

बता दें कि करतला ब्लॉक के दो हजार किसानों ने करीब 1,300 एकड़ भूमि में काजू के 30 हजार पेड़ों का बागान विकसित किया है। 22 हजार पेड़ से इस साल 22 टन काजू का उत्पादन हुआ है। करीब नौ साल की मेहनत अब रंग लाने लगी है। किसानों ने तो सहकारी समिति का गठन कर बिना किसी सरकारी मदद के काजू प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित कर ली है, जिसमें गांव की महिलाओं को भी काम मिल गया।

वर्तमान में 30 गांव के दो हजार आदिवासी कृषक जुड़ गए हैं और उनकी बाड़ी में 22 हजार पौधे लहलहा रहे हैं। काजू के अलावा आम, नीबू और सब्जियां उगाकर भी किसान अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर रहे हैं।