Home छत्तीसगढ़ 2023 विधानसभा चुनाव प्रेस कांफ्रेंस/BJP

2023 विधानसभा चुनाव प्रेस कांफ्रेंस/BJP

111
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर भाजपा की मैराथन बैठक जारी है। बैठक के बाद भाजपा 2023 में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी? हम विकास के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जाएंगे। हमारा चेहरा विकास होगा और यही मुद्दा रहेगा बीजेपी ने आज रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा ? इस सवाल के जवाब में कहा कि हम राज्य अगले चुनाव में विकास के मुद्दे पर जाएंगे सरकार बनने पर पार्टी चेहरा तय करेगी बीजेपी की नजर कांग्रेस सरकार पर है उन्होंने कहा कि जो खुद अपने पार्टी के सहयोगी के साथ न्याय नहीं कर सकते, वह दूसरों के साथ कैसे न्याय कर पाएंगे. चुनाव के दौरान युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया था, युवाओं को रोज़गार नहीं दिया. गरीबों के साथ सरकार ने धोखा किया बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. राज्य के बीजेपी नेताओं पर निशान खड़े किए हैं. राज्य के बीजेपी नेताओं के लिए दुर्भाग्यजनक और अपमानजनक है. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में किसी नेता को इस योग्य मानता नहीं है, कि उसे कमान दे या फिर मंत्री बनाया जाए प्रदेश के नेताओं पर आविश्वास बहुत ही दुख और चिंता का विषय है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को स्पष्ट उजागार करता है|