Home राजनीति RSS in UP: मिशन 2022 के लिए राष्ट्रवाद पर जोर, धर्मान्तरण और...

RSS in UP: मिशन 2022 के लिए राष्ट्रवाद पर जोर, धर्मान्तरण और लव जिहाद पर और सख्ती से काम हो

58
0

बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक में संघ ने यूपी सरकार के कामकाज की तारीफ की. वहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर संघ का मानना है कि कानून सही है लेकिन आबादी के संतुलन पर असर न हो.

RSS For Mission UP: भारतीय जनता पार्टी की समन्वय बैठक में संघ ने मिशन 2022 में राष्ट्रवाद के एजेंडे को भी धार देने की बात कही है. समन्वय बैठक में संघ ने धर्मांतरण और लव जिहाद रोकने के लिए उठाए गए सीएम योगी आदित्यनाथ के कदमों को सही बताते हुए इन मुद्दों पर और सख्ती से काम करने की आवश्यकता जताई. संघ का कहना है कि, इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा. दरअसल, विधानसभा चुनाव जीतकर बीजेपी की सत्ता दोबारा सुनिश्चित कराने के लिए संघ सेवा के साथ ही राष्ट्रवाद के अस्त्र को भी धार देने की तैयारी में है.

सरकार के कामकाज से संतुष्ट है संघ

समन्वय बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अनुषांगिक संगठनों ने सरकार के कामकाज का आकलन कर संतुष्टि जताई है. सेवा को राजनीति का आधार बनाने की इस परंपरा को जारी रखने की सलाह के साथ धर्मान्तरण और लव जिहाद के खिलाफ सरकार को और कड़ाई से काम करने का सुझाव भी दिया है. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी संघ का स्पष्ट संदेश है कि इससे आबादी का संतुलन प्रभावित न हो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक रविवार को कानपुर रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में सरकार भाजपा और अनुषांगिक संगठनों के साथ हुई थी.

मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की दी जानकारी

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का ब्यौरा रखा. मुख्यमंत्री ने बताया कि, कोरोना काल में सरकार ने किस तरह गरीब और जरूरतमंदों को राशन वितरण से लेकर अन्य कदम उठाए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संगठन के कार्यक्रम अभियानों की जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि संघ की ओर से सरकार और संगठन के कामकाज पर संतोष जताया गया. कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत पर सेवा के कार्य प्रशंसनीय है. राजनीति इसी तरह सेवा के आधार पर ही होनी चाहिए. इसे आगे बढ़ाएं. अनुषांगिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी सरकार के काम की सराहना करते हुए कई सुझाव दिए.

आबादी के संतुलन पर न हो असर

इसके साथ ही संघ पदाधिकारियों का जोर इस बात पर रहा कि, समाज के हित के लिए बीजेपी सरकार की सत्ता में वापसी बहुत आवश्यक है. मिशन 2022 के लिए राष्ट्रवाद का एजेंडा भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रणनीति में है. सीएम योगी द्वारा धर्मान्तरण और लव जिहाद रोकने के लिए उठाए गए कदमों को सही बताते हुए सलाह दी गई कि इस पर और सख्ती से काम करने की जरूरत है. इससे अच्छा संदेश समाज में जाएगा. वहीं, प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून भी समन्वय बैठक की चर्चा का हिस्सा बना. संघ का स्पष्ट मत था कि प्रदेश की तरक्की के लिए आबादी पर नियंत्रण अच्छी बात है लेकिन इस कानून को लागू इस तरह से किया जाए कि आबादी के संतुलन पर कोई असर न पड़े.