देश और दुनिया में अभी कोरोना (Corona) का कहर थमा नहीं है. दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नये वेरियंट ने एक बार फिर तेजी से पैर पंसारने शुरू कर दिये हैं. ऐसे में अब दुनिया के सात बड़े देशों से दिल्ली (Delhi) समेत अन्य सभी राज्यों में स्थित एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों के लिये कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) कराना अनिवार्य कर दिया है.
इस संबंध में भारत सरकार (Government of India) के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिव (Chief Secretary) व केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र भेजा है. और आदेश दिये हैं कि वह नई गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती के साथ सुनिश्चित करें.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से जारी किये गये पत्र में सात देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिये आरटीपीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता को लागू करने के आदेश दिये गये हैं. केंद्र की ओर से जारी किये आदेशों के मुताबिक और नई गाइडलाइंस के अनुपालन में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिंबाब्वे से आने वाले यात्रियों को ये टेस्ट कराना जरूरी होगी. इस टेस्ट के कराए बिना यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने निकलने दिया जाएगा.
बताते चलें कि नई गाइडलाइंस आने से पहले अभी तक ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया से आने वाले यात्रियों को ही भारतीय एयरपोर्ट्स (Indian Airports) पर उतरने पर दोबारा से आरटी-पीसीआर जांच करानी पड़ती थी. लेकिन अब नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद इन सभी 7 देशों से आने वाले यात्रियों के लिये आरटीपीसीआर टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. अब यह सात और नये देशों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की अनिवार्य लिस्ट में शामिल कर दिया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण और वायरस के नए म्यूटेशन को देखते हुए भारत सरकार (GoI) ने दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और चीन समेत 7 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्यता लागू की है. केंद्र का कहना है कि भारत में डेल्टा वेरिएंट अभी भी प्रमुख बना हुआ है तो वहीं डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.
केंद्र सरकार ने आईसीएमआर (ICMR) के डीजी बलराम भार्गव के पत्र का भी जिक्र करते हुये लिखा है कि SARS-CoV-2 में नए म्यूटेशन की रिपोर्ट और वैश्विक स्तर पर वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VOCs) और वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (Vols) की बढ़ती संख्या पर विचार करते हुए ये तय किया गया है कि 7 देशों से आने वाले नागरिकों का भारत में एयरपोर्ट पर उतरते ही RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा. इसके अलावा उन्हें उड़ान भरने से पहले एक और आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाना होगा.
इस बीच देखा जाए तो देश में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा होने लगा है. केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहां एक्टिव मरीजों की संख्या भी सभी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 45,452 मरीज रिकॉर्ड किये गये हैं. वहीं366 मरीजों की जान भी गई है. एक्टिव केस भी अब बढ़कर 4 लाख से ज्यादा हो गये हैं.