Home छत्तीसगढ़ बसों का किराया 25% बढ़ाने और नई फिल्म पॉलिसी को मिली मंजूरी;...

बसों का किराया 25% बढ़ाने और नई फिल्म पॉलिसी को मिली मंजूरी; एडसमेटा नक्सली हमले की न्यायिक जांच हुई पूरी

85
0

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में प्रदेश में बसों के किराए को 25% बढ़ाने और नई फिल्म पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है। वहीं बैठक के बाद यह भी बताया गया है कि एडसमेटा नक्सली हमले की न्यायिक जांच भी पूरी कर ली गई है। सरकार इसे विधानसभा के अगले सत्र में पेश करेगी।

कैबिनेट की बैठक में दूधाधारी ट्रस्ट को नवा रायपुर में 30 एकड़ जमीन देने सहमति बनी है। जमीन के एवज में NRDA को 18.68 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। प्रदेश में मिलेट्स मिशन के तहत कोदो, कुटकी रागी के उत्पादन को बढ़ाने भी सहमति बनी है। इसके लिए 177 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

वहीं राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत नौ हजार रुपए प्रति एकड़ के सब्सिडी को मंजूरी दी गई है। प्रदेश में अतिरिक्त जेल महानिरीक्षक के पद को मंजूरी दी गई है। बैठक में छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के हितग्राहियों को राशि देने पर सहमति बनी है। महिला स्व सहायता समूह ऋण माफी के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी दी गई है। इसके लिए कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी। नगरीय निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण के लिए केंद्र के अभिमत मांगने को कैबिनेट में मंजूर कर लिया गया है।