Home शिक्षा बिना परीक्षा अर्धसैनिक बलों में भर्ती का मौका, 13 सितंबर से शुरू...

बिना परीक्षा अर्धसैनिक बलों में भर्ती का मौका, 13 सितंबर से शुरू होंगे वाक-इन-इंटरव्यू

67
0

आप अर्धसैनिक बलों में रोजगार की संभावना तलाश रहे है, तो आपके पास बिना परीक्षा भर्ती होने सुनहरा अवसर है. दरअसलस, इस भर्ती के लिए आपको सिर्फ एक इंटरव्‍यू देना होगा और मेडिकल टेस्‍ट देना होगा. दोनों टेस्‍ट में सफल होने आवेदकों की सीधी भर्ती अर्धसैनिक बलों में होगी. अर्धसैनिक बलों में पैरा मेडिकल स्‍टाफ के तौर पर होने वाली इस भर्ती के लिए 13 सितंबर से इंटरव्‍यू शुरू होंगे और 15 सितंबर तक चलेंगे. गृह मंत्रालय की तरफ से इस भर्ती के लिए सीआरपीएफ को नोडल एजेंसी बनाया गया है. भर्ती होने वाले आवेदकों की तैनाती एक वर्ष के लिए अनुबंध पर की जाएगी.

किन पदों के लिए होनी है भर्ती
स्‍टाफ नर्स, फार्मासिस्‍ट, नर्सिंग असिस्‍टेंट, फीमेल अटेंडेंट, आया, फीमेल सफारी, रेडियोग्राफर, फिजियोथेरेपिस्‍ट, डेंटीशियन, ब्‍लड बैंक टेक्‍नीशियन, लैब टेक्‍नीशियन, ईसीजी टेक्‍नीशियन, डेंटल टेक्‍नीशियन, एक्‍स-रे टेक्‍नीशियन, डायलसिस टेक्‍नीशियन सहित अन्‍य.

किस फोर्स में कितने हैं पद
असम राइफल्‍स : 156
बीएसएफ : 365
सीआरपीएफ : 1537
आईटीबीपी : 130
एसएसबी : 251
कुल : 2439