Home खेल अश्विन की 4 साल बाद टी20 टीम में वापसी में किसने निभाया...

अश्विन की 4 साल बाद टी20 टीम में वापसी में किसने निभाया बड़ा रोल, नाम सामने आया

90
0

टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी (R Ashwin Comeback) ने सबको चौंका दिया. क्योंकि उन्हें 4 साल बाद टी20 टीम में मौका दिया गया है. ऐसे में यह सवाल सबक ज़हन में आ रहा है कि आखिर कैसे 4 साल के लंबे इंतजार के बाद अश्विन की टी20 टीम में वापसी हुई. इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अश्विन की टी20 टीम में वापसी में बड़ी भूमिका निभाई थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा से टी20 विश्व कप की टीम में आर अश्विन को शामिल करने के बारे में पूछा गया था. उन्होंने अश्विन के अनुभव को देखते हुए उनकी टी20 टीम में वापसी पर जोर दिया था. अश्विन को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की भी राय कुछ ऐसी ही थी. उनसे भी इस ऑफ स्पिनर को विश्व कप की टीम में शामिल करने के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने भी रोहित की बात का समर्थन किया था.

कोहली ने भी सेलेक्टर्स के सामने अश्विन की तारीफ की थी
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम चुने जाने को लेकर जब बातचीत शुरू हुई थी, उस समय भी कोहली ने अश्विन को टीम में शामिल करने पर सहमति जताई थी. लेकिन तब उन्होंने साफ कर दिया था कि अश्विन को उसी सूरत में टीम में शामिल किया जाएगा, जब वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का प्रदर्शन एकदम खराब रहेगा या वो टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए फिट नहीं होंगे. ऐसे में उंगली की चोट से जूझ रहे सुंदर के विश्व कप से बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अश्विन का चुना जाना तय था.

यूएई की कंडीशंस के कारण अश्विन को मौका मिला
रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स के साथ टीम सेलेक्शन को लेकर हुई मीटिंग में भी रोहित और कोहली ने अश्विन की काफी तारीफ की थी. दोनों ने यह बताया था कि आईपीएल के दौरान इस ऑफ स्पिनर को खेलना कितना मुश्किल रहा था. ऐसे में जबकि टूर्नामेंट यूएई में हो रहा है, जहां के मैदान काफी बड़े हैं और पिच धीमी हो जाती है. ऐसे में में अश्विन वहां और घातक साबित हो सकते हैं. इस ऑफ स्पिनर के टीम में शामिल होने की यह भी एक बड़ी वजह रही.

अश्विन का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा
भले ही अश्विन को सुंदर के चोटिल होने के कारण विश्व कप की टीम में चुना गया है. लेकिन बीते कुछ सालों में टी20 क्रिकेट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. खासतौर पर वो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ तो काफी असरदार रहे हैं. आईपीएल 2020 के बाद से इस ऑफ स्पिनर ने पावरप्ले में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 70 गेंद फेंकी और सिर्फ 6.77 के इकोनॉमी रेट से रन दिए. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 26.33 का रहा.वहीं, पावरप्ले में भी उनकी गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं है. आईपीएल 2020 के बाद से किसी भी स्पिनर ने लीग में पावरप्ले में अश्विन के 7 से अधिक विकेट नहीं लिए हैं. उन्होंने इस दौरान सिर्फ 7.34 की इकोनॉमी रेट से रन दिए.