देश में आज कारोबारी बाजार के हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. वहीं चांदी के रेट में भी आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमॉडिटी एक्स्चेंज (एमसीएक्स) में आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट मामूली गिरावट के साथ 46,806 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया है. वहीं आज चांदी के दाम 63,592 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए हैं.
इस से पहले पिछले सेशन में देश में सोने के दामों में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि चांदी के रेट में 0.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
ग्लोबल मार्केट में बढ़े सोने के दाम
वहीं अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज यहां सोने के दामों आज फ़्लैट ही रहे हैं. स्पॉट गोल्ड के रेट आज 1,787.40 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए. वहीं आज यूएस गोल्ड फ़्यूचर के दाम 0.3 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 1,786.90 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए. यहां चांदी के रेट भी आज फ़्लैट रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में आज चांदी के दाम 23.72 डॉलर प्रति औंस दर्ज किए गए. वहीं palladium आज 0.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 2,145.03 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है. अब सबकी नजरें यूएस कंज़्यूमर प्राइसेज पर है, जो इस हफ्ते रिलीज होने हैं.
देश के प्रमुख शहरों में आज गोल्ड के रेट
- नई दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने के दाम 46,140 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.
- कोलकाता में आज 22 कैरेट सोने के दाम 46,440 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.
- चेन्नई में आज 22 कैरेट सोने के दाम 44,390 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.
- मुंबई में आज 22 कैरेट सोने के दाम 46,070 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.
- बैंगलोर में आज सोने के दाम 43,990 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.