Patel) सरकार के 24 मंत्रियों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. गुजरात में विधानसभा स्पीकर (Assembly Speaker) रहे राजेंद्र त्रिवेदी ने सबसे पहले शपथ ली. इससे यह माना जा रहा है कि वह सरकार में नंबर दो होंगे. भूपेंद्र पटेल की नई टीम पर गौर करें तो पता चलता है कि बीजेपी ‘नो रिपीट’ के सिद्धांत पर कायम है. इस मंत्रिपरिषद में विजय रूपाणी के दौर में मंत्री रहे किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है.
बता दें कि नई कैबिनेट को लेकर जब चर्चा शुरू हुई थी उस समय पहले से मंत्री रहे नेताओं में असंतोष देखने को मिला था. नेताओं के बीच असंतोष को कम करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह को एक दिन आगे खिसकाया गया था. आइए जानते हैं भूपेंद्र पटेल की नई टीम के बारे में जिन्हें आज शपथ दिलाई गई है. इन सभी मंत्रियों को अभी से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए जुटना होगा.
• नरेश पटेल, गंडवी: 51 वर्षीय, कक्षा 10 पास-आउट हैं. उन्होंने साल 2017 में गुजरात के गंडवी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उसके खिलाफ किसी भी आपराधिक मामले का कोई रिकॉर्ड नहीं है.
गुजरातः ‘पटेल’ कैबिनेट में इन मंत्रियों को मिली जगह, आज लेंगे शपथ, देखें लिस्ट
गुजरातः ‘पटेल’ कैबिनेट में इन मंत्रियों को मिली जगह, आज लेंगे शपथ, देखें लिस्ट
• कनुभाई देसाई, पारदी: 61 वर्षीय देसाई के पास बी. कॉम की डिग्री है. उनके खिलाफ किसी भी आपराधिक मामले का कोई रिकॉर्ड नहीं है.
• हृषिकेश पटेल, विसनगर: 56 वर्षीय हृषिकेश पटेल के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है. व्यवसाय और खेती को उनके व्यवसायों के रूप में जाना जाता है.
• जेवी काकड़िया, धारी: स्नातक, धारी 56 साल के हैं और उनके खिलाफ भी कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
• जीतू चौधरी, कपराडा: 48 वर्षीय किसान के रूप में इनकी पहचान है. जीतू चौधरी के खिलाफ धमकी देने से संबंधित आरोप हैं.
• जगदीश पांचाल, निकोलः 66 वर्षीय पांचाल एक व्यवसाय के मालिक हैं और उनके पास 14 करोड़ रुपये की संपत्ति है.