Home देश Northern Railway बेराजगार युवाओं को देगी स्‍क‍िल ट्रेन‍िंग, इन चार सेंटरों पर...

Northern Railway बेराजगार युवाओं को देगी स्‍क‍िल ट्रेन‍िंग, इन चार सेंटरों पर म‍िलेगी ये ट्रेन‍िंग

35
0

बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को रोजगार कौशल प्रदान करने के लिए रेलवे ने तेजी से हाथ बढ़ाना शुरू कर द‍िया है. सभी रेलवे जोन अपने स्‍तर पर कौशल व‍िकास योजना (Skill Development Yojana) के तहत स्क‍िल ट्रेन‍िंग देने की तैयारी कर रहे हैं. इसी द‍िशा में नॉर्दर्न रेलवे की ओर से भी स्‍क‍िल डेवल्‍पमेंट की ट्रेन‍िंग देने की योजना तैयार की. अगले तीन सालों में 2,500 बेरोजगार युवाओं को ट्रेन‍िंग देने का फैसला क‍िया है.

बताते चलें क‍ि देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार कौशल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से जुलाई, 2015 में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तत्‍वाधान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की गयी थी. इस योजना को राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना संस्‍करण 3.0 के अंतर्गत लागू किया जा रहा है.

रेल मंत्री ने नई दिल्‍ली स्‍टेशन में चलाई सफाई करने वाली गाड़ी, लोग हुए हैरान
रेल मंत्री ने नई दिल्‍ली स्‍टेशन में चलाई सफाई करने वाली गाड़ी, लोग हुए हैरान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज रेल कौशल विकास योजना को लॉन्‍च कर इसमें भारतीय रेल की पहल की शुरूआत की. इससे युवाओं को बेहतर रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने में मदद मिलेगी. नॉर्दर्न रेलवे आगामी 3 सालों में रेलवे प्रशिक्षण केंद्रों में मशीनिस्‍ट, वैल्डिंग, फिटर और इलैक्ट्रिशियन जैसे ट्रेड़ों में 2500 युवाओं को प्रशिक्षण देगी. इस उद्देश्‍य के लिए 100 घंटों की प्रशिक्षण अवधि का एक पाठ्यक्रम मोड्यूल तैयार किया गया है. प्रशिक्षण में 70% प्रैक्टिकल और 30% थ्‍योरोटिकल सामग्री होगी.

वर्तमान में इन चार प्रशिक्षण केन्‍द्रों में दी जा रही है ट्रेन‍िंंग:-

-सुपरवाईज़र ट्रेनिंग सेंटर चारबाग,लखनऊ

-बीटीसी उत्‍तर रेलवे यांत्रिक कारखाना, अमृतसर

-बीटीसी, कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप, जगाधरी वर्कशॉप

-कैरिज एंड वैगन ट्रेनिंग सेंटर, भूड भारत नगर, गाजियाबाद

इन पाठ्यक्रमों के लिए अन्‍य प्रशिक्षण केन्‍द्रों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. इस श्रृंखला में पहला नाम मल्‍टी डिस्पिलिनरी ट्रेनिंग सेंटर, जलंधर सिटी का है. बाजार की आवश्‍यकता के अनुसार नई पीढ़ी के पाठ्यक्रम डिजाइन किए जाएंगे और उन्‍हें इस श्रृंखला में जोडा जाएगा :-