पूर्व बीजेपी सांसद और वर्तमान में टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो (TMC leader and MP Babul Supriyo) ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर समय मांगा है. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर समय मांगा है, ताकि वो सांसद पद से अपना इस्तीफा उन्हें सौंप सकें. हालांकि बाबुल सुप्रियो के पत्र पर अभी तक ओम बिरला के कार्यालय की ओर से किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया है.
दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के बावजूद बाबुल सुप्रियो ने अभी तक सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया है. इससे पहले भी वो कई बार इस्तीफे के लिए समय की मांग कर चुके हैं. खबरों की मानें तो इस बार भी उन्हें अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया गया है. लोकसभा कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि जब से उन्होंने इस्तीफे की घोषणा की है उन्हें कभी भी लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय नहीं बुलाया गया.
फुटबॉलर का दिया उदाहरण
बता दें कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी को छोड़ने के बाद कहा था कि उन्होंने अपनी खुशी से पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वो बेहद उदास मन से टीएमसी में गए हैं.
उन्होंने फुटबॉलर मेसी का उदाहरण देते हुए कहा कि मेसी बार्सिलोना नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन वो उदास मन से चले गए.