Home शिक्षा लेक्चरर के 1300 से अधिक पदों पर नौकरियां, आवेदन की लास्ट डेट...

लेक्चरर के 1300 से अधिक पदों पर नौकरियां, आवेदन की लास्ट डेट आज

46
0

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 15 सितंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि आज है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए 15 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

कुल 1370 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा, अन्यथा आवेदन रद्द भी किया जा सकता है.

UPPSC Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या
लेक्चरर मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 238 पद
लेक्चरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 213 पद
लेक्चरर सिविल इंजीनियरिंग- 125 पद
लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 145 पद
लेक्चरर केमिकल इंजीनियरिंग- 47 पद
लेक्चरर कंप्यूटर- 132 पद
लेक्चरर पेंट टेक्नोलॉजी- 11 पद
लेक्चरर टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी- 36 पद
लेक्चरर टेक्सटाइल डिजाइन- 5 पद
लेक्चरर टेक्सटाइल डिजाइन मुद्रण- 8 पद
लेक्चरर कालीन टेक्नोलॉजी- 12 पद
लेक्चरर लेदर टेक्नोलॉजी- 6 पद
लेक्चरर प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी- 2 पद
लेक्चरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 1 पद
लेक्चरर डेयरी इंजीनियरिंग- 7 पद
लेक्चरर आर्किटेक्ट- 1 पद
लेक्चरर ऑटो इंजीनियरिंग- 5 पद
लेक्चरर टेक्सटाइल केमिकल साइंस- 3 पद
लेक्चरर टेक्सटाइल इंजीनियरिंग- 6 पद
लेक्चरर फार्मेसी- 25 पद
लेक्चरर इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कॉन्ट्रो- 5 पद
लेक्चरर इंटीरियर डिजाइनिंग- 3 पद
लेक्चरर शूज टेक्नोलॉजी- 2 पद
लेक्चरर केमिकल रबड़ और प्लास्टिक- 1 पद
लेक्चरर (गैर-इंजीनियरिंग) पद- 215 पद
लेबोरेटरी अधीक्षक- 16 पद
लाइब्रेरियन- 87 पद वेतन

UPPSC Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
लेक्चरर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी  भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

UPPSC Recruitment 2021: आयु सीमा
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले  अभ्यर्थियों की उम्र 35 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

UPPSC Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

UPPSC Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 15 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि  – 15 अक्टूबर 2021