यूपी,राजस्थान,पंजाब और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में विभिन्न विभागों ने सरकारी नौकरियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी विभागों की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए किन-किन राज्यों में कितने पदों के लिए नौकरियां निकली हैं. इन पदों के लिए योग्यता क्या मांगी गई है और आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं.
UP Post Circle Recruitment 2021:
भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. अभ्यर्थी डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in के जरिए इन पदों के लिए अभ्यर्थी 5 नवंबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 46 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
RIICO Recruitment 2021:
राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 17 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट riico.onlinerecruit.in के जरिए 13 नवंबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 217 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी योग्यता अनुसार एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
CSPHCL JE Recruitment 2021:
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (CSPHCL) ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) और छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि में 6 दिनों का समय और बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट cspc.co.in के जरिए 28 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर 2021 से जारी है. कुल 307 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
DHE Punjab Recruitment 2021:
पंजाब उच्च शिक्षा विभाग (DHE) ने विभिन्न विषयों को असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट Educationrecruitmentboard.com के जरिए इन पदों के लिए 8 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 1158 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी, जिसमें विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के 1091 पद और लाइब्रेरियन के 67 पद शामिल हैं.