Home शिक्षा एमपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का शेड्यूल जारी, 8 नवम्बर को आयेगा...

एमपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का शेड्यूल जारी, 8 नवम्बर को आयेगा एडमिट कार्ड

66
0

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (MPPSC Engineering Service Exam) के तारीखों की घोषणा कर दी है. एमपीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (MPPSC Engineering Service Exam) 14 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के माध्यम से कुल 36 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवार MPPSC का आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर विस्तृत डिटेल चेक कर सकते हैं.

भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार इसके माध्यम से जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट सिविल इंजीनियर के 30 पद तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग में 3 पद भरे जाएंगे.

MPPSC Engineering Service Exam Admit Card: 15 जनवरी से मंगाए गए थे आवेदन
गौरतलब है कि MPPSC द्वारा भर्ती के लिए 15 जनवरी 2021 से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी. आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2021 थी. आयोग 14 नवंबर 2021 को MPPSC Engineering Service Exam आयोजित करने जा रहा है. हालांकि पहले यह परीक्षा जून में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.