Home देश कर रहे हैं करतारपुर कॉरिडोर जाने की तैयारी, तो इस तरह करें...

कर रहे हैं करतारपुर कॉरिडोर जाने की तैयारी, तो इस तरह करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.

43
0

पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib Corridor) गलियारे को बुधवार से दोबारा खोला जाएगा. डेरा बाबा नानक में मत्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं को पहले की तरह ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. करतारपुर यात्रा के लिए केंद्र सरकार ने एक विशेष फॉर्म जारी किया है. इसे ऑनलाइन भरा जा सकता है.

करतारपुर गलियारा (Kartarpur Corridor) सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब, पाकिस्तान (Pakistan) को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है. कोविड-19 के प्रकोप के कारण करतारपुर साहिब गुरुद्वारे (Kartarpur Sahib Gurudwara) तक तीर्थयात्रा मार्च 2020 में निलंबित कर दी गई थी.

कौन जा सकता है करतारपुर कॉरिडोर?
केवल भारतीय पासपोर्ट धारक और ओसीआई धारक ही करतारपुर जा सकते हैं. विदेशियों को वहां जाने की अनुमति नहीं है.

करतारपुर कॉरिडोर विजिट रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
* वैध भारतीय पासपोर्ट या ओसीआई
* आपका ब्लड ग्रुप
* आपके स्थानीय पुलिस स्टेशन का नाम (यदि भारतीय हैं)
* पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी (JPG फॉर्मेट में, साइज 300 kb से ज्यादा नहीं)
* तय फॉर्मेट में पासपोर्ट की स्कैन कॉपी (फोटो और व्यक्तिगत विवरण सहित) और अंतिम पृष्ठ जिसमें परिवार का विवरण शामिल हो एवं उसका साइज 500 केबी से अधिक ना हो.
* तय फॉर्मेट में ओसीआई कार्ड के पहले पृष्ठ की स्कैन कॉपी, जिसका साइज 500 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए.

करतारपुर कॉरिडोर ईबुकिंग: कैसे करें आवेदन
prakashpurb550.mha.gov.in पर जाएं.
‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें
अपनी राष्ट्रीयता और यात्रा की तारीख चुनें.
प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए Continue दबाएं.
वेबसाइट उन तारीखों को दिखाएगी जिन पर स्लॉट उपलब्ध हैं.
उपलब्धता के अनुसार उस दिन का चयन करें जिस दिन आप करतारपुर जाना चाहते हैं.
करतारपुर कॉरिडोर पंजीकरण फॉर्म का Part A स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे भरें और ‘Save & Continue’ पर क्लिक करें.
बाकी हिस्सों के लिए भी ऐसा ही करें.