पृथ्वी (Earth)के की बहुत सी जगहों के बारे में जानने बाद भी कई जगह वैज्ञानिकों को अजीब चीजें मिल जाती है. कई बार कोई चीज ऐसी जगह मिलती है जहां उसका होना चौंकाता है तो कई बार किसी का किसी अनोखी जगह पर मिलना चौंकाता है. लेकिन इस बार वैज्ञानिकों को ऐसा खनिज (Mineral) मिला है जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया था और इसे वहां पाया गया है जहां इसके होने की उम्मीद भी शायद नहीं होगी. यह खनिज हीरे के अंदर पाया गया है. पृथ्वी के सतह की बहुत गहराइयों में पाया गया है जिसे डेवमाओआइट (Davemaoite) नाम दिया गया है.
किन हालात में बनता है ये
पृथ्वी की गहरी खान में मिला यह खनिज कैल्शियम सिलेकेट पेरोवस्काइट है. यह निचले मेंटल में पाए जाने वाले उच्च दबाव और तापमान वाले हालात में बनता है. इस खनिज को भूभैतिकविद हो क्वांग (डेव) माओ का नाम दिया गया है. उन्होंने उच्च दबाद वाले तत्वों पर अध्ययन किया है. इस खनिच की क्रस्टलीय संचरना है जो उच्च तापमान और दबाव के हालात में पृथ्वी की क्रोड़ और पर्पटी के बीच की परत में ही पाया जाता है.
पृथ्वी की सतह पर नहीं मिलते ऐसे खनिज
वैज्ञानिकों ने काफी पहले ही यह अनुमान लगा लिया था कि इस तरह खनिज पृथ्वी की सतह पर नहीं मिल सकते हैं. साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा कि कैल्शियम सिलिकेट पेरोवस्काइट (CaSiO3 ) निचले मेंटल के बहुत अहम भूरासायनिक अवस्था में बनता है. क्योंकि इसके तत्व ऊपरी मेंटल के साथ मेल नहीं खाते हैं.