विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने बुधवार को कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस के इस साल के अंत तक सामान्य होने की उम्मीद है. बता दें कि कोविड महामारी के कारण पिछले साल मार्च के बाद से भारत में आने वाली और यहां से अन्यत्र जाने वाली इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट सर्विस निलंबित हैं. भारत ने इंटरनेशनल फ्लाइट के संचालन के लिए 25 से अधिक देशों के साथ एयर बबल (Air Bubble) समझौता किया है.
वैश्विक गंतव्यों तक फ्लाइट सर्विस सामान्य होने के बारे में बंसल ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस के बहुत जल्द और इस साल के अंत तक सामान्य होने की उम्मीद है.
एक अस्थायी व्यवस्था है ‘एयर बबल’
‘एयर बबल’ समझौता दो देशों के बीच फ्लाइट सर्विस को फिर से शुरू करने की एक अस्थायी व्यवस्था है. द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ समझौते के तहत, दोनों देशों की एयरलाइंस कुछ शर्तों के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित कर सकती हैं. अभी शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस 30 नवंबर तक निलंबित हैं.