जापान ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron Variant) को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर डोज (Covid-19 Booster Dose) स्वास्थ्य कर्मियों को देना शुरू कर दिया. ओमिक्रोन के दो मामले जापान में सामने आ चुके हैं. जापान में प्रारंभिक टीकाकरण अभियान फरवरी के मध्य में शुरू हुआ था. ऐसे चिकित्साकर्मियों जिन्हें नौ महीने से अधिक समय पहले टीके की खुराक दी गई थी, वे अब संक्रमण की संभावित अगली लहर से पहले अतिरिक्त सुरक्षा प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं. विशेष तौर पर नए स्वरूप ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद इसकी आशंका बढ़ गई है. ओमिक्रॉन का सबसे पहले पता पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में चला था. इसका मामला मंगलवार को जापान में सामने आया.
जापान से पहले यूके में भी ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बूस्टर वैक्सीनेशन देने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. भारत में भी वायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose Policy of India) को लेकर बनाई जा रही रणनीति अगले 2-3 हफ्ते में तैयार कर ली जाएगी. इससे पहले कोविड टास्क फोर्स के हेड डॉ. एनके अरोड़ा (Dr. NK Arora) ने कहा था कि कोरोना वैक्सीन के अतिरिक्त और बूस्टर डोज को लेकर 15 दिन के भीतर व्यापक नीति आ सकती है.