प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘जमाकर्ता प्रथमः पांच लाख रुपये तक के समयबद्ध जमा राशि बीमा भुगतान की गारंटी’ विषयक समारोह को सम्बोधित कर रहे हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के लिए बैंकिंग सेक्टर के लिए और देश के करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए महत्वपूर्ण दिन है. दशकों से चली आ रही एक बड़ी समस्या का कैसे समाधान निकाला गया है,आज का दिन उसका साक्षी बन रहा है.
नया भारत समस्या को टालता नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘’बीते कुछ दिनों में 1 लाख से ज्यादा डिपोजिटर्स का फंसा पैसा उनके खातों में जमा हो गया है. ये राशि करीब 1300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. आज इस कार्यक्रम में और इसके बाद भी 3 लाख ऐसे और डिपोजिटर्स का पैसा उनके खातों में जमा होने वाला है. कोई भी देश समस्याओं का समय पर समाधान करके उन्हें विकराल होने से बचा सकता हैm लेकिन सालों तक हमारे यहां ये प्रवृत्ति रही की समस्या है, इसे टाल दो. आज का नया भारत समस्या के समाधान पर जोर लगाता है, समस्या को टालता नहीं है.’’
सरकार ने संवेदनशीलता के साथ रिफॉर्म किए- पीएम मोदी