Home देश श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, फायरिंग में 3 जवान शहीद,...

श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, फायरिंग में 3 जवान शहीद, 11 जख्मी

46
0

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर के पंथचौक इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों पर आतंकियों के हमले की खबर सामने आई है. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 11 जवान घायल बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हमला सुरक्षाबलों को लेकर जा रही बस पर हुआ. यह बस जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन के पुलिस जवानों को लेकर जा रही थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जबकि एक दिन पहले ही रविवार को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था. दरअसल, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपुरा के बड़ागाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया, इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं.

तलाशी अभियान के दौरान घिरे हुए आतंकवादी की उपस्थिति का पता चला तो उसे आत्मसमर्पण करने के पर्याप्त अवसर दिए गए. हालांकि, उसने इससे इनकार कर दिया और संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकवादी मारा गया. आतंकी की पहचान बड़ागाम के निवासी समीर अहमद तांत्रे के रूप में हुई थी.