Home देश कन्नौज के बाद एक और इत्र कारोबारी के परिजनों के घर पर...

कन्नौज के बाद एक और इत्र कारोबारी के परिजनों के घर पर छापेमारी.

68
0

कन्नौज के बाद लखनऊ में दो इत्र कारोबारियों के घर पर आयकर विभाग (IT Raid) ने शुक्रवार को छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम 2 गाड़ियों से मोहम्मद याकूब मलिक के भाई मोहसिन के घर लखनऊ पहुंची. इनकम टैक्स की एक टीम स्थानीय पुलिस के साथ सपा एमएलसी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के घर पर भी पहुंची हुई है. इत्र व्यापारी मोहमद याकूब मलिक के भाई मोहसिन के घर पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम को देख आस-पास हड़कंप मच गया.

इनकम टैक्स की टीमों ने कन्नौज के बाद लखनऊ में भी इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. इनकम टैक्स की टीम कन्नौज के इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब मलिक के छोटे भाई मोहम्मद मोहसिन मलिक के घर पर छापेमारी कर रही है. मोहसिन मलिक लखनऊ के हजरतगंज प्राग नारायण रोड पर रहते हैं. सुबह करीब 8:00 बजे दो गाड़ियों से इनकम टैक्स की टीमें मोहसिन मलिक की कोठी पर पहुंची थी. टीम में 5 अधिकारी व 6 पुलिसकर्मी शामिल हैं. सुबह से ही मोहसिन मलिक के घर पर भी जांच की जा रही है. बता दें कि याकूब मलिक के छोटे भाई हैं मोहम्मद मोहसिन. मलिक इत्र का मुख्य कारोबार मोहम्मद मलिक के दोनों बेटे देखते हैं. बड़ा बेटा मुंबई में कारोबार देखता है और छोटा बेटा फैजान कन्नौज में इत्र के कारोबार की देखभाल करता है. फैजान के ससुराली भी कानपुर में इत्र के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं. मोहसिन मलिक के घर से 3 अधिकारी बाहर निकले और अभी भी कुछ अधिकारी अंदर मौजूद हैं. रेड जारी है.