Home देश उत्‍तर भारत में शीत लहर, हिमाचल में 24 घंटे में ताजा बर्फबारी,...

उत्‍तर भारत में शीत लहर, हिमाचल में 24 घंटे में ताजा बर्फबारी, मौसम विभाग का अगले 48 घंटे का ALERT

53
0

पूरे उत्‍तर भारत में शीत लहर, बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी (snow fall) के समाचार हैं. घने कोहरे और शीत लहर (Cold wave) के कारण मैदानी इलाकों में भी जनजीवन प्रभावित है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई है. यहां बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, चंबा और मंडी के ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश हुई है. केलांग में न्यूनतम तापमान -4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 48 घंटों के लिए राज्य में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के आईएमडी प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने यह जानकारी दी.

इधर, मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि उत्‍तर भारत में खराब मौसम के कारण सड़क एवं हवाई यातायात प्रभावित हो सकते हैं. कश्मीर घाटी इन दिनों 40 दिनों की सबसे भीषण सर्दी की चपेट में है, जिसे ‘चिल्लाई कलां’ भी कहा जाता है. पर्वतीय इलाकों में कई स्‍थानों पर तापमान शून्‍य के करीब है. पूरा उत्‍तर और पूर्वी भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मैदानी भागों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे और ठंडी हवाओं ने आमलोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.