प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कानपुर रैली (Kanpur News) के दौरान फसाद कराने की साजिश रचने वाले आरोपियों की अब खैर नहीं है. पुलिस की मानें तो इन सभा आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और जरूरत हुई तो एनएसए (NSA Act) भी लगाया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगी तस्वीर वाली गाड़ी में तोड़कर-फोड़कर, उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि ये सभी समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं.
कानपुर पुलिस कमिश्नर असिम अरुण सिंह ने कहा कि हमने 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे के दौरान हंगामा करने की साजिश रचने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. हम इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो एनएसए एक्ट भी लगाया जाएगा.