Home देश हिमाचल में बर्फीले पहाड़ के नीचे सुरंग बना रहा BRO, लद्दाख पहुंचेगी...

हिमाचल में बर्फीले पहाड़ के नीचे सुरंग बना रहा BRO, लद्दाख पहुंचेगी सेना, चीन को नहीं लगेगी भनक

60
0

चीन और पाकिस्तान सीमा पर तैनात भारतीय सेना को और सशक्त बनाने के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) ने ‘योजक’ परियोजना (YOJAK Poject) लांच किया है. इस परियोजना की शुरुआत अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के साथ हो चुकी है. इसका उद्देश्य लद्दाख को हिमाचल प्रदेश से साथ साल भर जोड़े रखना है.

इस मुश्किल काम को करने के लिए BRO को बर्फ से लकदक ऊंचे पहाड़ी दर्रों को झुकाना पड़ेगा. अटल टनल की ही तरह योजनाबद्ध तरीके से कई सुरंग का जाल बिछाकर योजक परियोजना (Yojak Project) इस मुश्किल काम को संभव करेगी. इस कड़ी में योजक परियोजना का पहला लक्ष्य है शिंकुला दर्रे (Shingo La Pass) के नीचे सुरंग बना कर लद्दाख की जांस्कर घाटी (Janskar Valley- Kargil) को सालभर हिमाचल से जोड़े रखना. शिंकुला सुरंग की DPR सर्दी खत्म होने से पहले बनने की उम्मीद है. इसके तुरंत बाद सुरंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

सुरंग बनाने में काम आएगा अटल टनल का अनुभव
सुरंग बनाने में बीआरओ की योजक परियोजना के इंजीनियर अटल टनल के अपने अनुभव का इस्तेमाल कर पाएंगे. शिंकुला सुरंग बनने से न सिर्फ जांस्कर घाटी के हजारों लोगों की जिंदगी सुगम हो जाएगी, बल्कि भारतीय सेना के पास चीन और पाकिस्तान की सीमा तक पहुंचने का एक और वैकल्पिक मार्ग भी तैयार हो जाएगा. हालांकि, दर्जनों एवलांच प्वाइंट, कई फीट बर्फ, सड़क की परत के साथ इंसान का खून जमा देने वाली ठंड हमेशा चुनौती बनी रहेगी.

BRO ने बनाई 19 हजार फीट की ऊंचाई पर सड़क

सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों की मानें तो उसने हाल ही में लद्दाख में उमङ्क्षलग्ला दर्रे के नजदीक 19,024 फीट ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची वाहन चलाने लायक सड़क का निर्माण किया है. 52 किलोमीटर लंबी यह सड़क चिसुमले से डेमचोक तक जाती है और इसी दर्रे से होकर गुजरती है. बीआरओ का लक्ष्य है हर मौसम में इस्तेमाल लायक सड़कें उपलब्ध करवाने के मिशन में और कई दर्रे और मार्ग का निर्माण करना है.

BRO की योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि दर्रों में सुरंगों का निर्माण करने के लिए योजक का गठन किया गया है. शिंकुला सहित मनाली-लेह मार्ग पर बनने वाली सुरंगों के निर्माण का जिम्मा बीआरओ की योजक परियोजना का ही होगा.