Home देश नोएडा में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए लोगों को कम्युनिटी रेडियो...

नोएडा में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए लोगों को कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से किया जाएगा जागरूक

51
0

नोएडा:-एक समय था जब घरों में आल इंडिया रेडियो बजता था तो देश दुनिया की सारी जानकारी वहीं से मिलती थी.लेकिन समय के साथ आए बदलाव में रेडियो की जगह अन्य गैजेट्स ने ले ली लेकिन कोरोना काल में लोगों में रेडियो का क्रेज फिर से बढ़ रहा है.इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने लोगों में कोरोना और स्वच्छता की अलख जगाने के लिए रेडियो का चयन किया है.प्राधिकरण ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है.

सामुदायिक रेडियो की होगी अहम भूमिका
नोएडा के समुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते के साथ नोएडा अथॉरिटी ने यह योजना बनाई है.अथॉरिटी नोएडा के लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम करवाएगा और उसे अपने अलग अलग प्लेटफार्म पर प्रसारित करेगा. इसकी जानकारी सलाम नमस्ते रेडियो की हेड वर्षा छाबरिया ने दी.वर्षा ने बताया कि साफ-सफाई और कोरोना के बारे में नोएडा के लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम बनायेंगी और उसे प्रसारित करेगी. उन्होंने कहा कि अभी पॉडकास्ट का जमाना दुबारा से आ गया है, जो कि बीते कुछ सालों से कम हो गया था.

कम्युनिटी को जोड़ा जाएगा ताकि बेहतर होंपरिणाम
वर्षा बताती हैं कि कम्युनिटी रेडियो का अर्थ ही होता है कि रेडियो जो कम्युनिटी द्वारा चलाया जाए. इसलिए हम यह प्लान कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे.अपने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा.