उत्तर पश्चिम और मध्य भारत (North India Weather) में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे दिल्ली (Delhi Weather) में ‘ठंडा दिन’ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है और पंजाब (Punjab ka Mausam), हरियाणा-उत्तर प्रदेश (UP IMD WEather Forecast), राजस्थान, गुजरात तथा महाराष्ट्र (Maharashtra Weather) के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि अगले दो से तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली (Delhi Weather News), उत्तराखंड (Uttarakhand Weather), मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है और इससे ‘ठंडा दिन’ एवं ‘अत्यंत ठंडा दिन’ जैसी स्थिति होने का अनुमान है.
इन राज्यों में भीषण शीतलहर की चेतावनी
इसने कहा कि अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से भीषण शीतलहर (Severe Cold Wave) की संभावना है.
आईएमडी (IMD News) के अनुसार, एक ‘ठंडा दिन’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो, जबकि ‘अत्यंत ठंडा दिन’ तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री कम होता है.
वहीं, शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा ‘बेहद घना’, 51 से 200 मीटर दृश्यता के बीच ‘घना’, 201 से 500 के मीटर दृश्यता के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1000 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को ‘हल्का’ माना जाता है.