देश में बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ये फ्रॉड नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. आज के समय में अगर आप हल्की सी चूक करते हैं तो आपका बड़ी चपत लग सकती है. हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं. अगर आपका भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Card) खो गया है या किसी ने चोरी कर लिया है तो उसे तुरंत ब्लॉक कराना चाहिए अन्यथा कोई भी उसका दुरुपयोग कर आपके पैसे निकाल सकता है.
आप कई तरीके से एसबीआई कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. खास बात है कि आप एक एसएमएस के जरिए भी एसबीआई कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं.
SMS के जरिए भी ब्लॉक होता है एसबीआई कार्ड
क्या आप जानते हैं कि आप बैंक को एक साधारण एसएमएस भेजकर भी अपने एसबीआई कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजना बहुत आसान है, देखें इसका फॉर्मेट-
अपने कार्ड को ब्लॉक करने के लिए, BLOCK XXXX को 5676791 पर भेजें. यहां XXXX आपके कार्ड नंबर के अंतिम 4 डिजिट हैं. क्रेडिट कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजना सुनिश्चित करें.
कॉन्टैक्टलेस कार्ड से 5 हजार रुपये तक का पेमेंट करने पर पिन जरूरी नहीं
बता दें कि कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस कार्ड में ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.