देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ता जा रहा है. अगर आप अपने पहले क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यह पता लगाना कठिन होता है कि आपको कौन सा क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए. आपके लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड आपके स्पेंड पैटर्न और आप किस प्रकार का फायदा उठाना चाहते हैं, इस पर निर्भर करता है. ऐसे में आपके लिए ये 5 एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड फायदेमंद हो सकते हैं.
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card
अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Bank Credit Card) के जरिए अमेजन ऐप या वेबसाइट पर खरीदारी करने पर प्राइम मेंबर्स के लिए 5 फीसदी और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 3 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. अमेजन पर इस कार्ड के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. अमेजन को छोड़कर कहीं दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाते हैं. यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है.
Axis ACE Credit Card
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (ACE Credit Card) के जरिए गूगल पे पर होने वाले रिचार्ज और बिल पेमेंट पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है. स्विगी, जोमैटो और ओला पर 4 फीसदी और दूसरे सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन खर्चों पर 2 फीसदी कैशबैक मिलता है. इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है.
SBI SimplyCLICK Credit Card
एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI SimplyCLICK Credit Card) के जरिए Amazon, BookMyShow, Cleartrip, Lenskart और Netmeds पर खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है. इस कार्ड के जरिए दूसरे ऑनलाइन पर खर्च करने पर 5X रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है. इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है.
Flipkart Axis Bank Credit Card
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) के जरिए फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर की जाने वाली खरीद के लिए 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है. इस कार्ड के जरिए Cleartrip, PVR, Uber, Swiggy, Cure.Fit, Tata 1mg और Tata Sky पर खर्च करने पर 4 फीसदी कैशबैक मिलता है जबकि अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट्स करने पर 1.5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है. इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है.
HSBC Cashback Credit Card
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड (HSBC Cashback Credit Card) के जरिए ई-वॉलेट रीलोड को छोड़कर सभी ऑनलाइन खर्चों पर 1.5 फीसदी का जबकि दूसरे तरह के खर्चों पर 1 फीसदी का कैशबैक मिलता है. इस कार्ड की एनुअल फी 750 रुपये है.