Home प्रदेश एमपी में कल से खुलेंगे सभी स्कूल, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

एमपी में कल से खुलेंगे सभी स्कूल, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

58
0

मध्य प्रदेश में बंद की गई स्कूलों को एक बार फिर से 1 फरवरी से शुरू किया जाएगा. इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया है. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के चलते सोमवार को यह फैसला लिया है. बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते 31 जनवरी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल फिर से खोले जायेंगे. कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी. वहीं आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे.

मध्यप्रदेश में फिलहाल चल रही हैं ऑनलाइन कक्षाएं
बता दें कि मध्यप्रदेश में कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक की ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. मध्य प्रदेश में 17 फरवरी से कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होनी है. ऐसे में स्कूलों को खोलने से बच्चों को काफी मदद मिल सकेगी.