जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में श्रीनगर शहर के जाकुरा इलाके (Zakura Area) में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने शुक्रवार को दी. खबर है कि श्रीनगर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा/द रेजिजटेंस फ्रंट के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. IGP कश्मीर ने बताया कि दहशतगर्दों के कब्जे से 2 पिस्तौल समेत आपत्तिनजक सामग्री बरामद की गई है.
शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में इकलाख हजाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है. खास बात है कि हजाम अनंतनाग के हसनपोरा में एचसी अली मोहम्मद की हत्या में भी शामिल था. इससे पहले बुधवार को ही सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी. उस दौरान मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी मारा गया था. पुलिस के मुताबिक, आतंकी की पहचान उमर इश्फाक मलिक उर्फ मूसा के तौर पर की गई थी.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘शोपियां के नदीगाम गांव इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया.’
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान गश्ती दल जैसे ही मौके पर पहुंचा, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया जिसका सुरक्षाबलों ने जवाब दिया. प्रवक्ता ने कहा, ‘मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसके शव को बरामद किया गया.’ उन्होंने कहा कि शोपियां के बोंगाम का निवासी मलिक उर्फ मूसा प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था.
प्रवक्ता ने कहा कि मारा गया आतंकवादी 2020 से सक्रिय था और वह कई आतंकी वारदात में शामिल रहा था. उन्होंने कहा कि हाल में शोपियां के अमीशीजीपोरा में एएसआई शबीर अहमद पर हुए हमले में भी मलिक का हाथ था.