वैश्विक बाजारों पर मुद्रास्फीति का दबाव साफ दिखाई दे रहा है. विभिन्न केंद्रीय बैंकों द्वारा रेट्स पर लिए जा रहे फैसले इसी का एक नमूना हैं. वहीं, आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने से कच्चे तेल की उपलब्धता में जो गिरावट आई है वह नीति निर्माताओं के लिए सिरदर्द बनी हुई है.
निवेशक अगले हफ्ते अमेरिकी केंद्रीय बैंक से रेट्स में कटौती की उम्मीद कर रहे होंगे. उन्हें चीन में मंदी को लेकर ज्यादा चिंता नहीं है. उनका ध्यान आगामी व्यापार आंकड़ों पर अधिक है. मनीकंट्रोलके लेख के अनुसार, अगले हफ्ते वैश्विक बाजारों की चाल इन 5 कारकों पर निर्भर करेगी.
यूएस कन्ज्यूमर प्राइस डेटा
अमेरिकी फेडरेल बैंक के प्रमुख जेरोम पावेल हाल ही में कई बार महंगाई पर चर्चा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति भवन जा चुके हैं. कंज्यूमर प्राइस डेटा को नीति निर्माण में काफी अहमियत दी जा रही है. इसलिए 10 जून को आने वाले डेटा पर यह निर्भर करेगा कि क्या फेड रेट बढ़ाएगा या घटाएगा. रॉयटर्स के एक पोल के अनुसार मई में कंज्यूमर प्राइस डेटा 0.7 फीसदी रहने का अनुमान है.
ईसीबी द्वारा दरों में वृद्धि
बहुत हद तक संभव है कि महंगाई को काबू में लाने के लिए यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) 11 साल में पहली बार दरों में वृद्धि कर दे. 9 जून को बैंक की बैठक होनी है. खबरों के अनुसार, जुलाई में दरों में 25-50 बेसिस पॉइंट तक की वृद्धि संभव है.