Home राजनीति ‘मुझे 24 घंटे के लिए CBI-ED दे दो, फिर देखना..’, केजरीवाल ने...

‘मुझे 24 घंटे के लिए CBI-ED दे दो, फिर देखना..’, केजरीवाल ने क्यों कही ये बात ?

40
0

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर उन्हें 24 घंटे के लिए ही CBI और ED का कंट्रोल मिल जाए तो भाजपा के आधे से अधिक नेता जेल में होंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा के पास CBI-ED है, इतने आरोप लगाए, मगर एक भी साबित नहीं हुआ। केजरीवाल में आरोप लगाते हुए कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी झूठे केस में फंसाने की कोशिश की गई, मगर उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला।

MCD चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि, उन्होंने पांच वर्षों में MCD को एक लाख करोड़ रुपए दिए, जिसे खा लिया गया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, जरा खाना कम कर दें, तो कर्मचारियों को वेतन मिल जाता। इनका हाजमा मजबूत है और सारा पैसा खा जाते हैं। यह कहने पर कि भाजपा कहती है कि उन पर कोई इल्जाम नहीं है, केजरीवाल ने कहा कि, ‘सारी एजेंसी इनके पास है, मुझे 24 घंटे के लिए CBI और ED दे दो, आधी से अधिक भाजपा जेल में ना हो, तो मुझे कह देना।’

केजरीवाल ने कहा कि, ‘गुजरात में घड़ी बनाने वाली कंपनी को इन्होने (मोरबी) पुल बनाने का ठेका दे दिया और कहते हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है। पूरे विश्व के इतिहास में ऐसा हादसा कभी नहीं हुआ होगा कि एक घड़ी बनाने वाले कंपनी को बगैर किसी टेंडर पुल बनाने का ठेका दे दिया। कहते हैं कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचारी है। एक बार 24 घंटे के लिए CBI और ED दे दो और फिर देखो। इनके पास CBI-ED है, इन्होंने हमारे ऊपर इतने मुक़दमे कर दिए, एक भी साबित हुआ?’

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी हुई है AAP:-

बता दें कि, इन दिनों दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) भ्रष्टाचार के मामलों में बुरी तरह घिरी हुई है। केजरीवाल सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन खुद ही पिछले 6 महीनों से जेल में हैं। जैन ED के सवालों पर कह चुके हैं कि, उनकी याददाश्त चली गई है और उन्हें कुछ याद नहीं। हाल ही में जेल के अंदर सत्येंद्र जैन का मालिश कराने का वीडियो भी सामने आया था, जिसे सिसोदिया ने फ़ौरन फिजियोथेरपी बता दिया था, लेकिन इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट (IAP) ने सिसोदिया के दावे को झूठा करार दे दिया। IAP ने कहा कि, इस मालिश को फिजियोथेरपी कहना दिल्ली के शिक्षा मंत्री (मनीष सिसोदिया) के (अल्प) ज्ञान को दर्शाता है। साथ ही जैन जेल के अंदर जिससे मालिश करा रहे थे, वो शख्स खुद भी बलात्कारी निकला, कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं। यही नहीं, खुद सिसोदिया भी शराब घोटाले में घिरे हुए हैं, इस मामले में AAP के कुछ नेताओं की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है। नई शराब नीति में यदि गड़बड़ी नहीं थी तो दिल्ली सरकार ने उसे वापस क्यों लिया ? जेल में जैन रेपिस्ट से क्यों मालिश करवा रहे थे ? 6 महीने से जेल में कैद सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से क्यों नहीं हटाया जा रहा ? सियासी गलियारों में चल रहे इन सवालों के स्पष्ट जवाब AAP नहीं दे पाई है, और अब केजरीवाल की पार्टी की तरफ से ये एक नया और गंभीर आरोप सामने आया है। बता दें कि, इससे पहले भी AAP ने भाजपा पर अपने विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. लेकिन, AAP ये नहीं बता पाई कि, किस भाजपा नेता ने उन्हें फोन किया, किस नंबर से फोन आया ? इसलिए वह मामला भी दब गया।